AAP के इन 20 MLA के बारे में जानिए जिनकी सदस्यता है खतरे में | वनइंडिया हिन्दी

2018-01-20 249

EC recommends disqualification of 20 AAP MLAs for holding office of profit. List of legislators who face the axe. The Election Commission gave its opinion to the president on a complaint by the Congress filed in June 2016 seeking disqualification of the MLAs.There was no official word from the poll panel. But sources said the Commission's recommendation had been sent to President Ram Nath Kovind.

आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों पर कुर्सी जाने का खतरा लगातार बढ़ रहा है.. चुनाव आयोग ने इन 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में राष्ट्रपति के पास अयोग्य करने की सिफारिश की है... अब गेंद राष्ट्रपति के पाले में है... ये 20 उम्मीदवारों की अगर सीट गई तो वहां फिर से चुनाव हो सकते हैं... इन विधायकों में आदर्श शास्त्री, अलंका लांबा, कैलाश गहलोत, संजीब झा, विजेंदर गर्ग, प्रवीण कुमार, मदन लाल, शिव चरण गोयल, सरिता सिंह, नरेश यादव, जरनैल सिंह, राजेश गुप्ता, नितिन त्यागी और अन्य शामिल हैं...

Videos similaires